England Pacer Liam Plunkett reveals Shoaib Akhtar wanted to destroy him in Debut Test|वनइंडिया हिंदी

2020-06-23 1,800

England fast bowler Liam Plunkett narrated an incident from his Test debut against Pakistan, revealing how former pacer Shoaib Akhtar tried to rough him up. Recalling the Test match in Lahore in late 2005, Plunkett said Akhtar issued him a warning before the game. Plunkett also stated that despite being teammates with Akhtar at Durham in County Cricket, the Pakistani pacer sent across a threat when they came face-to-face during his first match in the longest format for England.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शोएब अख्तर का सामना किया था तो इस तेज गेंदबाज ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. शोएब अख्तर पर इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, 'मैं और शोएब अख्तर एक ही काउंटी टीम डरहम के लिए खेलते थे. लेकिन मेरा साथी होने के बावजूद उन्होंने मुझे डेब्यू टेस्ट के दौरान जान से मारने की धमकी दे दी थी.' प्लंकेट ने द ब्रोकन ट्रॉफी पॉडकास्ट को बताया, ' शोएब अख्तर का सामना करना भयानक था. काउंटी क्रिकेट में मैं हार्मी के लिए स्लिप में था और शोएब के लिए लेग-स्लिप में था.

#LiamPlunkett #ShoaibAkhtar #England